जामताड़ा : मैंने आदिवासियों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया - डा. इरफ़ान अंसारीविधायक डॉ इरफान अंसारी पहुँचे पहाड़पुर आदिवासी जतरा में लिया भाग
जामताड़ा : विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी बुधवार को नारायणपुर के पहाड़पुर पहुंचकर आदिवासी जतरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लिया भाग, मौके पर आदिवासी भाइयों एवं बहनों ने विधायक जिंदाबाद के नारे लगाकर विधायक को गर्मजोशी के साथ किया स्वागत,मौके पर विधायक ने अपनी संबोधन में कहां की पहाड़पुर से ही मैंने अपनी राजनीतिक सफर शुरू की थी और इसलिए यह जगह मेरे दिल के काफी करीब है, यहां के लोगों का प्यार मुझे हमेशा मिलता रहा है,आज जिस प्रकार इन लोगों ने मेरा स्वागत किया है यह साफ दर्शाता है कि यह लोग मुझे अपने बीच पाकर कितने खुश हैं। मैंने यहां के लिए बहुत काम किया है,आगे कहा कि इस मैदान के बीचो-बीच 11000 वोल्टेज तार एवं पोल होने के कारण जतरा कार्यक्रम कराना असंभव था। यहां के मुखिया एवं पूरे गांव वालों ने मुझे आग्रह किया था की इसका कोई उपाय निकाल दिया जाए। गांव वालों के कहने पर मैंने मामले को संज्ञान में लिया और बिजली विभाग से लड़कर जमीन को खाली कराया एवं पोल और तार हटवाने का काम किया जिस कारण आज इतना भव्य कार्यक्रम यहां आयोजन किया गया है,मैंने आदिवासियों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया,मैंने कहा था की अगर सरकार इन लोगों की जमीन ले लेगी तो हमारे आदिवासी बच्चे कहां जाएंगे और फुटबॉल कहां खेलेंगे। मेरी मनसा साफ है कि हमारे आदिवासी बच्चे आगे आए और इरफान अंसारी के रहते इन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो मौके पर मुखिया मुनि मरांडी राजू मुरमू मनेश्वर मुर्मू राजीव मुर्मू महेंद्र सोरेन टिंकू मुर्मू शत्रुघ्न सोरेन दशरथ मुर्मू मुकेश मुर्मू सूसूतन मुर्मू हीरालाल मुर्मू राम लाल मुर्मू गोपी दत्ता सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।