ऐप पर पढ़ें

देवघर : जनजातीय कॉलेज, मिहिजाम में खुला इग्नू का नया अध्ययन केंद्र

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर के अंतर्गत जामताड़ा जिले में चितरंजन स्टेशन के समीप जनजातीय कॉलेज मिहिजाम...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : जनजातीय कॉलेज, मिहिजाम में खुला इग्नू का नया अध्ययन केंद्र
सुधांशु शेखर देवघर : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर के अंतर्गत जामताड़ा जिले में चितरंजन स्टेशन के समीप जनजातीय कॉलेज मिहिजाम में इग्नू अध्ययन केंद्र (87017) खोला गया है। इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली की अधिसूचना संख्या-153 दिनांक 11.10.2023 के अनुसार इस नए अध्ययन केंद्र में बी.ए., बी.कॉम, पास कोर्स एवं ऑनर्स के साथ ही एम.ए. हिंदी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, एम. कॉम एवं ग्राम विकास में एम.ए की पढ़ाई शुरू की गई है।जुलाई,2023 सत्र के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया में मिहिजाम एवं जामताड़ा के शिक्षार्थियों के लिए अब वहां काफी सुविधा होगी। विदित हो कि पूर्व में चल रहे बदलाव फाउंडेशन द्वारा विशेष अध्ययन केंद्र के माध्यम से छात्रों को नामांकित किया जाता था जिसे 2 वर्ष पूर्व भारत सरकार द्वारा मुक्त एवं दुरस्त शिक्षा हेतु प्रकाशित नए गजट अधिसूचना के अनुसार बंद कर दिया गया था जिससे स्थानीय शिक्षार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

जनजातीय महाविद्यालय, मिहिजाम जामताड़ा जिले के अंतर्गत एकमात्र इग्नू अध्ययन केंद्र (87017) के रूप में अब संचालित किया जायेगा जहां शिक्षार्थियों की सुविधा हेतु इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं भी आयोजित की जायेंगी। नए इग्नू अध्ययन केंद्र (87017) की स्थापना की सूचना पाकर‌ महिविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मियों के बीच काफी खुशी व्याप्त है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment