ऐप पर पढ़ें

देवघर : इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर के अंतर्गत नये शैक्षणिक परामर्शदाताओं का उन्मुखीकरण सम्पन्न

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केन्द्र , देवघर के अंतर्गत नये शैक्षिक...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर के अंतर्गत नये शैक्षणिक परामर्शदाताओं का उन्मुखीकरण सम्पन्न
सुधांशु शेखर देवघर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केन्द्र , देवघर के अंतर्गत नये शैक्षिक परामर्शदाताओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुल साठ विद्वान प्रोफेसर ने भाग लिया। इस ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम में देवघर के चार अध्ययन केन्द्रों, पाकुड़ साहेबगंज, गोड्डा, जामताड़ा, गिरिडीह, दुमका एवं महारो स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्रों के शैक्षिक परामर्शदाताओं को इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली से विभिन्न विषयों के लिए अनुमोदित किया गया है।उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) डॉ. सरोज कुमार मिश्र ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के लिए इग्नू की अपनी विशिष्ट पहचान है और आप सभी विद्वान शिक्षक इससे जुड़कर अब अपनी सेवाएँ दे सकेंगे। अब आप सभी इग्नू के शैक्षिक परामर्श सत्रों, सत्रीय कार्यों का मूल्यांकन एवं सत्रांत परीक्षाओं में योगदान दे सकेंगे। आप सभी अपने विषय के विशेषज्ञ है और इग्नू की उत्कृष्ट अध्ययन सामग्री सही एवं सटीक जानकारियों के द्वारा शिक्षार्थियों को परामर्श सत्रों के दौरान सहज कर सकेंगे।

सहायक क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक परामर्श सत्रों की जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू के शिक्षार्थियों के लिए शैक्षिक परामर्श सत्रों का आयोजन अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किये जाते हैं जिसका लाभ शिक्षार्थियों को मिलता है। शैक्षिक परामर्शदाता स्वयं अध्ययन सामग्रियों को पढ़कर परामर्श सत्रों को विशेष उपयोगी बना सकते हैं जिससे शिक्षार्थियों में विषय के प्रति विशेष रुचि जागृत किया जा सकता है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment