ऐप पर पढ़ें

देवघर : पैकेजिंग पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ

स्थानीय नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में पैकेजिंग पर आयोजित दो दिवसीय...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : पैकेजिंग पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ
देवघर : पैकेजिंग पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ
देवघर : स्थानीय नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में पैकेजिंग पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक नारायण दास उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में पैकेजिंग का बहुत बड़ा महत्व है।पैकेजिंग सही ढंग से नहीं होने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में हमारे वस्तुओं का प्रवेश सही ढंग से नहीं हो पाता है। वही मौके पर उपस्थित सेमिनार में आए लघु उत्पादकों से उन्होंने कहा कि आज बहुत अच्छा अवसर है जब आपके बीच पैकेजिंग के विभिन्न क्षेत्र के ल विशेषज्ञ उपस्थित हैं इनके बातों को सुनकर पैकेजिंग की विशेषता को जाने।वहीं उन्होंने कहा कि देवघर संथाल परगना का सबसे विकसित और सुंदर शहर है।किसी जमाने में देवघर में जसीडीह की उद्योग के क्षेत्र में काफी ख्याति थी और जिले में हो रहे हैं पलायन को ठहराव मिला था।यहां टाटा बिरला द्वारा स्थापित कंपनियों में लोगों को रोजगार मिल रहा था। लेकिन दुर्भाग्य से बहुत सी कंपनियां दूसरे शहरों में शिफ्ट कर गई।बताते चलें कि यह सेमिनार का आयोजन एमएसएमई विकास कार्यालय धनबाद द्वारा किया गया है।केंद्र सरकार के अधीन एमएसएमई के तहत कार्य करता है।कार्यक्रम में इस दौरान मौके पर कांग्रेस पार्टी नगर अध्यक्ष रवि केसरी,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के आलोक मल्लिक सहित कई लोगों उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment