ऐप पर पढ़ें

पलामू : पदमा भितडीहा मे जय सरना फुटबॉल टुर्नामेंट का विधायक बिटु सिंह ने किया फीता काट कर उद्घाटन

मनातू प्रखंड के पदमा पंचायत स्थित भितडीहा मिशन मैदान के बगल मे चुरादोहर...
WhatsApp Group Join Now
मनातू : पदमा भितडीहा मे जय सरना फुटबॉल  टुर्नामेंट का  विधायक बिटु सिंह ने किया फीता काट कर उद्घाटन
मनातू : पदमा भितडीहा मे जय सरना फुटबॉल टुर्नामेंट का विधायक बिटु सिंह ने किया फीता काट कर उद्घाटन
मनातू (पलामू) : मनातू प्रखंड के पदमा पंचायत स्थित भितडीहा मिशन मैदान के बगल मे चुरादोहर इस फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने फुटबॉल का कीक मारकर फीता काट काट कर किया फुटबॉल मैच का उद्घाटन। इस फुटबाल टूर्नामेंट का अध्यक्ष कमेश् उरांव कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह सचिव पिंटू उराव पदमा पंचायत के मुखिया अनुज प्रसाद के द्वारा आयोजन किया गया था। यह मैच चुरा तोहार बनाम वित्तीय के द्वारा खेला गया जो टीम एक गोल से विजय घोषित किया गया इस खेल में प्रथम पुरस्कार के रूप में बड़ा खसी की रखा गया था जो चुरादोहर् को दिया गया वही द्वितीय पुरस्कार छोटा खसी एवं जर्सी भितडीहा को मिला एवं तृतीय पुरस्कार छोटा खसी चंदनपुर को दिया गया। इस खेल का मुख्य रेफरी संजय कस्यप् ने किया व संचालन सेवानिवृत शिक्षक भोला राम ने किया। अपने संबोधन मेंबिट्टू सिंह ने कहा कि खेल खेलने से मानसिक विकास शारीरिक विकास भी होता है। जब खेल होता है तो किसी एक का जीत होता है तो किसी एक का हार होता है। एक खेल में लगा हुआ है किसी न किसी एक को हार मानना पड़ता है लेकिन पुरस्कार दोनों को दिया जाता है। मौके पर विधायक के छोटे भाई बब्लू सिंह प्रखंड अध्यक्ष विशुनदेव यादव, लेसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, रामदेव राम, समाजसेवी इंद्रदेव यादव, पदमा पंचायत समिति करमदेव उरांव, संजय राम, पवन साहू,दिलीप सिंह, गुडू, प्रमोद यादव, कुलदेश उरांव, सहित सैकड़ो लोग इस खेल में भाग लिए।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment