ऐप पर पढ़ें

छतरपुर : न्यू युवा शक्ति संघ ने नौडीहा में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नवरात्र महोत्सव, जल भर की गई शुरुआत!

छतरपुर प्रखण्ड के नौडीहा पंचयात में रविवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम...
WhatsApp Group Join Now
छतरपुर : न्यू युवा शक्ति संघ ने नौडीहा में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नवरात्र महोत्सव, जल भर की गई शुरुआत!
छतरपुर : न्यू युवा शक्ति संघ ने नौडीहा में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नवरात्र महोत्सव, जल भर की गई शुरुआत!
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर प्रखण्ड के नौडीहा पंचयात में रविवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भव्य जुलूस के साथ कलश यात्रा यात्रा निकाली गई ।न्यू युवा शक्ति संघ ने भगवा झंडा दिखाकर कलश यात्रा की शुरुआत की! कलश यात्रा में नौडीहा गाँव के सैकड़ो महिला- पुरुष एवं बच्चे रंग बिरंगे परिधानों में कलश के साथ शामिल हुए! बताते चले कि यह कलश यात्रा नौडीहा देवी मंडप से गाजे- बाजे के साथ चलकर छतरधारी नदी के संगम पर पहुँचा, जँहा पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरकर वापस दुर्गा पूजा मंडप तक लाया गया ।कलश यात्रा में कई लोगों ने कलश उठाया ! पूजा समिति के अध्यक्ष अंशु यादव ने बताया कि इस शारदीय नवरात्र में 15 अकटूबर से लगातर 10 दिनों तक धूम -धाम से पूजा अर्चना किया जायेगा! मौके पर संघ के अध्यक्ष अंशु यादव, कोषाध्यक्ष श्यामबिहारी यादव, सचिव चिंटू यादव , उपसचिव भीम ठाकुर, उपाध्यक्ष राजू ठाकुर, पुजारी भीम ठाकुर ,पवन गुप्ता,अक्षय यादव,टाइगर यादव, सुबोध यादव, दीपक यादव, चन्दन, गुडू ,सूरज, सुजीत, दीपक ,आशीष, विश्वजीत , रवि,अंकित एवं अन्य ग्रामीणों लोग मौजूद रहे!

छतरपुर : न्यू युवा शक्ति संघ ने नौडीहा में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नवरात्र महोत्सव, जल भर की गई शुरुआत! छतरपुर : न्यू युवा शक्ति संघ ने नौडीहा में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नवरात्र महोत्सव, जल भर की गई शुरुआत!


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment