चौपारण (हजारीबाग) : थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ पूनम कुजूर की अध्यक्षता में हुई। संचालन थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर और पूर्व मुखिया शंभू नारायण सिंह ने किया। बैठक में डीएसपी नजीर अख्तर , बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधि, मुखिया एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया। इस दौरान डीएसपी ने बैठक में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। सुबह 6 से रात 10 बजे तक, उसके बाद साउंड बजाना नहीं है पंडाल फायर प्रूफ बनाना है निर्बाध बिजली की व्यवस्था करना है जुलूस में साउंड का सरकार द्वारा निर्धारित डेसीबल पर बजाना है पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ ना हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा किया जाए। वहीं बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने कहा कि सीसीटीवी प्रत्येक पूजा पंडाल में लगाना है और वॉलिंटियर पहचान पत्र अवश्य लगाना है यातायात की व्यवस्था किया जाना है डीएसपी नजीर अख्तर ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन का पालन करें और शांतिपूर्ण त्यौहार मनाए पुलिस हमेशा आपके साथ है कोई भी धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचे। व्हाट्सएप में किसी प्रकार का भ्रम फैलाने वाले पर एडमिन ग्रुप पर ध्यान रखें। एसडीओ पूनम कुजूर ने महिलाएं से अपील करते हुए कहा कि जेवर कम पहनकर मेला या पूजा पंडाल में जाएं। बैठक में चौपारण प्रखंड के कई लोग मौजूद थे।