रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. रांची के हटिया डैम (धुर्वा डैम) में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. दरअसल, बुधवार को धुर्वा की एक नाबालिग डैम घूमने गयी थी. इसी दौरान एक अनजान शख्स लड़की के पास आया और उससे बातचीत करने लगा. आरोप है कि वह नाबालिग को परेशान करने लगा। कुछ देर बाद उसके तीन और दोस्त आए और उसे डैम के पास एक सुनसान जगह पर ले गए. सभी ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग से दरिंदगी करने के बाद सभी भाग गए।