दुमका : पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने की आदिवासी छात्र आनंद हत्याकांड की जांच
दुमका : आदिवासी छात्र आनंद हत्याकांड को लेकर कल शनिवार को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने घटनास्थल का जायजा लिया।घटनास्थल पर पहुँचने के बाद एसपी ने मृतक छात्र के मित्रों,जो वारदात के समय उसके साथ थे,से बातचीत की और घटना वाले दिन कैसे क्या क्या हुआ इसकी जानकारी ली। मृतक के साथियों ने एसपी को पुरे घटनाक्रम से अवगत कराया।इसके बाद एसपी ने ठाड़ी गांव पहुँचकर अभियुक्तों के घर का जायजा लिया।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार पीड़ित परिवार से मिलने कुरमाहाट (आदिवासी टोला) भी गये। जहाँ उन्होंने परिवार के साथ साथ मृतक के साथी,पड़ोसी और पंचायत के मुखिया रामचंद्र हेम्ब्रम से बात की। ज्ञात हो की बीते रविवार को मड़गामा से फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे छात्र आनंद लाल सोरेन की हत्या कर दी गई थी। मामलें में दो अभियुक्त फिलहाल जेल में बंद है। हत्याकांड को लेकर आदिवासी महापंचायत में लोगों ने इसे जघन्य हत्याकांड करार देते हुए रोष जताया था। इस दौरान उनके साथ डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार,एसडीपीओ जरमुंडी अमोद नारायण सिंह, हंसडीहा सर्कल इंस्पेक्टर संजय सुमन,थाना प्रभारी जीतेन्द्र साहू, एसआई सचिन मिश्रा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।