ऐप पर पढ़ें

तिसरी : आजसू नेता सह समाजसेवी ने बीडीओ को सोपा ज्ञापन

मानसाडीह पंचायत मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्य और पंचायत समिति ने संजूक्त बैठक कर आजसू नेता सह...
WhatsApp Group Join Now
तिसरी : आजसू नेता सह समाजसेवी ने बीडीओ को सोपा ज्ञापन मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी से रिपोट
मानसाडीह पंचायत मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्य और पंचायत समिति ने संजूक्त बैठक कर आजसू नेता सह समाजसेवी नारायण यादव को एक आवेदन देकर मनरेगा और 15 वीं बीत आयोग में बिना काम का निकासी के लेकर अपनी मांग को सोपा।

गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के मानसाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य और पंचायत समिति ने मनसाडीह पंचायत के मुखिया 15वीं वित और मनरेगा योजना में मनमानी करने के खिलाफ बीडीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्यवाही की मांग किया गया। उक्त आवेदन के आलोक में आजसू नेता नारायण यादव को बीडीओ को एक सप्ताह के अंदर ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मनसाडीह पंचायत मुखिया बसंती मरांडी और उनके पुत्र लखी राम हेंब्रम के द्वारा 15 वीं योजना के अंतर्गत किया गया कार्य की जांच कर कार्यवाही की मांग किया। अगर एक सप्ताह में जांच सही से नही हुआ तो आजसू पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होगी। आजसू नेता नारायण यादव ने कहा मनसाडीह पंचायत के मुखिया अपना कार्यशैली में सुधार लाए नही तो जिला उपायुक्त को आवेदन दिया जाएगा। इन्होंने कहा मनसाडीह पंचायत के अलावे कई अन्य पंचायत के मुखिया भी मनमानी तरीके से योजना में राशि की बंदरबांट करने में जुटे है। बगैर पूर्ण के राशि की भुगतान अपने लोगो को कराने में लगे है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment