देवघर के नारायण सेवा आश्रम के द्वारा अनाथ बच्चियों को दिया गया सहयोगदेवघर : जिले में स्थित नारायण सेवा आश्रम के अनाथ बच्चियों की पढ़ाई में सहयोग और सुविधा को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज जिला प्रशासन द्वारा आश्रम के संस्थापक हरेराम पांडेय को 04 कम्प्यूटर सेट, 01 कलर पिंटर, बच्चियों की सुविधा हेतु 05 टेबल और 06 चेयर उपलब्ध कराया गया।
ज्ञात हो कि नारयण सेवा आश्रम के माध्यम से हरेराम पांडेय द्वारा किए जा रहे नेक कार्य में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने नैयाडीह स्थित नारायणी सेवा आश्रम के संस्थापक से मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग और आवश्यकताओं के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा।