ऐप पर पढ़ें

देवघर : उपायुक्त ने आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया

उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक का...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : उपायुक्त ने आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया
देवघर : उपायुक्त ने आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया
राजस्व संग्रहण में वृद्धि को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

देवघर : उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन, समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने राजस्व से संबंधित कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करने के अलावा जिला अन्तर्गत विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को लेकर भू-हसतांरण के कार्यों में हो रही देरी पर रोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न अंचलों में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों व अधिकारियों पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जमीनों के म्युटेशन से संबंधित कार्याे की समीक्षा करते हुए तीस दिनों एवं नब्बे दिनों से अधिक दिनों से लंबित आवेदनों की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ हीं सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों को उचित कारणों के साथ समाधान करते हुए वैसे आवेदन जिसमे कोई त्रुटि पाई जाती है तो उनको भी उचित कारणों के साथ तय समय अनुसार अस्वीकृत करें। साथ ही उपायुक्त ने अंचलवार तरीके से म्युटेशन से संबंधित मामलों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को निदेशित किया कि कैम्प का आयोजन कर इन मामलों का त्वरित निष्पादन करें। आगे उपायुक्त ने अपर समाहर्ता व अनुमंडल पदाधिकारी देवघर/मधुपर को निदेशित किया कि समय-समय पर अंचल कार्यालयों का निरीक्षण करें, ताकि धीमी गति से चल रहे कार्यों को गति मिलने के साथ-साथ कार्यालय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के समस्याओं का निराकरण किया जा सके। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि आधारभूत संरचना से जुड़े हुए विभिन्न मामलों में जल्द से जल्द योग्य भूमि का चयन कर उसकी लिखित सूची जिला में संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि जिला स्तर से उपरोक्त जमीन पर उचित कार्रवाई की जा सके। इसके अलावे समीक्षा बैठक के क्रम उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जिले में अंचलवार कितने ग्राम प्रधान, मूल रैयत के पद स्वीकृत है तथा स्वीकृत पद के विरुद्ध कितने कार्यरत है। साथ ही कितने पद रिक्त है, इससे जुड़ी जानकारी उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों से ली गयी। इसके अलावे उपायुक्त राजस्व संबंधित कार्यों में तेजी लाने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समहार्ता चन्द्र भूषाद प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment