ऐप पर पढ़ें

बिहार : केके सिंह बोस के निधन से हस्तिनापुर में शोक की लहर

बांका जिले में शंभूगंज प्रखंड के हस्तिनापुर निवासी कुमार कृष्णानंद सिंह 'बोस' के निधन...
WhatsApp Group Join Now
केके सिंह बोस के निधन से हस्तिनापुर में शोक की लहर
सुधांशु शेखर बिहार : बांका जिले में शंभूगंज प्रखंड के हस्तिनापुर निवासी कुमार कृष्णानंद सिंह 'बोस' के निधन से गांव में मातम छा गया है।बोस के नाम से चर्चित रहे केके सिंह पिछले कई महीनों से गंभीर रूप से बीमार थे। लगभग सत्तर साल के थे। उनके दो पुत्र सर्वेश कुमार सिंह ' गुड्डू 'और गंगेश कुमार सिंह तथा एक पुत्री हैं जो चटमा में हैं। पत्नी पुत्रवधू नाती-पोता - पोती समेत पूरे परिवार से सेवा पाकर अनंत यात्रा पर निकल गये। खबर सुनते ही ससुराल मुंगेर जिला के लोहची पहाड़पुर से और नानी घर सहरसा में सोहा से तथा बिहार झारखंड के अलग-अलग हिस्सों से रिश्तेदारों ने शोक संवेदनाएं प्रकट किए।हर्ष और पियूष ने अपने बाबा का बहुत सेवा किया। ऐसा सेवा वर्तमान समय में विरले ही देखने को मिलता है। जीव विज्ञान शिक्षक सह जिला पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बांका जिला ईकाई प्रबंध कमेटी सदस्य तथा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हेडक्वार्टर वासिंगटन डीसी से संबद्ध प्रवीण कुमार प्रणव ने बताया कि केके सिंह उर्फ बोस चाचा हमारे समाज और इलाके के सामाजिक नेक इंसान थे। सबके दरवाजे पर सुख दुःख में पहुंच कर उचित सलाह देते थे।प्रवीण कुमार प्रणव ने अश्रुपूरित नेत्रों से कहा कि वो मेरे हृदय में यादगार हैं । क्योंकि जब मैं आईएससी में देवघर में रहकर पढ़ाई करता था तो वो हमारे पास आते थे और हमको पढ़ने के लिए कहते थे।जब भागलपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे तो वहां भी आते थे।जब मुझे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हेडक्वार्टर वासिंगटन डीसी से एयर मेल बड़ा लिफाफा आया और वो देखे तो बहुत खुश हुए और गांव में इलाके में जितने भी अधिकारी और रिश्तेदार आते तो बहुत ही गर्व से कहते थे कि मेरा भतीजा को नासा से चिट्ठी आता है। वो अपने सहरसा के जमींदार नाना के नाती और जमींदार पिता स्व बद्री सिंह के संतान थे।पान खाते रहते थे।उनको अपने घर से नानी घर जाने में किसी गाड़ी में किराया भी नहीं लगता था। उनका भैगना जमुई लोजपा के वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह ने हार्दिक शोक संवेदनाएं व्यक्त किया। साथ ही सहोदर भाई सीएम सिंह को काफी सदमा लगा। सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार सिंह,वन विभाग से सेवानिवृत फारेस्ट आफिसर बीरेंद्र सिंह , सेवा निवृत्त महाप्रबंधक एसबीआई दिनेश प्रसाद सिंह,मंटुन सिंह, बुलबुल,पप्पू सिंह , तारानंद सिंह, कलानंद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, हरेराम , नृपेन्द्र , सुनील प्रसाद सिंह, रणधीर सिंह, बंटी, निक्कू, गौतम, पांडव, गोपाल, मुखिया, मनोहर, कुणाल, बादल, धर्मेन्द्र, अमित, दीपरंजन , रौशन सिंह, चंदन, मिट्ठू,पवन, पंकज,धीरज, प्रो अनिल कुमार सिंह, प्रो मुकेश कुमार सिंह, सेवा निवृत्त प्राचार्य संजय सिंह,हिमकर , आनंद ,अमरेश, दिनकर ,मंटी, सहित संपूर्ण ग्रामवासियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त किए।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment