देवघर : भीम आर्मी मधुपुर में अनुमंडल कमिटी द्वारा 74 वां संविधान दिवस के रूप मे मनाया गया
देवघर/मधुपुर : आज मधुपुर कोर्ट मोड़ परिसर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा समीप 74 वां संविधान दिवस गया जो नेत्रित्व भीम आर्मी प्रदेश संगठन प्रभारी राजेश कुमार दास के द्वारा कि गई प्रभारी ने कहा जाति पाती से ऊपर उठकर बाबा साहेब ने गरीब अमीर को बराबर दर्जा देने का काम कर संविधान बनाया हम सभी का गर्व है इस मौके पर मधुपुर प्रखण्ड अध्यक्ष विजय मेहरा ,मधुपुर प्रखंड सचिव बिकाश कुमार भारती ,मधुपुर नागर अध्यक्ष प्रदीप कुमार दास ,मधुपुर प्रखण्ड उपाधयक्ष रंजय कुमार दास, प्रखंड प्रवक्ता अजय कुमार दास ,गोनेया पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार दास गोनेया पंचायत उपाधयक्ष बिकाश कुमार दास,करौं प्रखंड अध्यक्ष पलटन दास ,उपाधयक्ष धर्मेंद्र दास, सारठ उपाधयक्ष दिलीप दास ,निजाम शेख ,संतोष दास,मो.मुना, राजा रजक,मो.हलीम अंसारी ,संदीप कुमार दास,प्रखंड कोषाधयक्ष नितेश कुमार दास ,प्रखंड उपाधयक्ष कुनदन कुमार आदि सैकड़ों संख्या मौजूद थै !