ऐप पर पढ़ें

झारखंड : पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के एक दिन पहले 14 नवंबर की शाम रांची पहुंचेंगे, एयरपोर्ट से राजभवन तक करेंगे रोड शो

15 नवंबर को झारखंड राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया...
WhatsApp Group Join Now
सीएम को लिखा खत, ओबीसी को मिले आरक्षण, उम्र सीमा में दी जाए छूट : संजय मेहता झारखंड पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी | Craft Samachar

Pm Modi Jharkhand Visit : 15 नवंबर को झारखंड राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस दिन झारखंड 23 साल का हो जायेगा. राज्य के 23वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं. वह राजधानी रांची में रोड शो भी करेंगे. आपको बता दें, पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर बड़े बदलाव किये गये हैं.

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी को 15 नवंबर को रांची पहुंचना था लेकिन दौरे में बदलाव किया गया है, जिसके मुताबिक अब पीएम मंगलवार 14 नवंबर की शाम को ही रांची पहुंचेंगे. इसके बाद वह रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करेंगे. इधर, राज्य स्थापना दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजधानी रांची पहुंचने की खबर के बाद पुलिस मुख्यालय और झारखंड मंत्रालय दोनों पीएम मोदी की सुरक्षा और उनके रोड शो को व्यवस्थित तरीके से कराने की जद्दोजहद में जुट गये हैं. .

पीएम मोदी 15 नवंबर को खूंटी जायेंगे

आपको बता दें, पीएम मोदी 15 नवंबर के बजाय अब 14 नवंबर की शाम को राज्य की राजधानी रांची पहुंचेंगे. पीएम रांची एयरपोर्ट (बिरसा मुंडा एयरपोर्ट) से रोड शो करते हुए राजभवन पहुंचेंगे. वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे, जिसके बाद पीएम मोदी 15 नवंबर की सुबह बिरसा मुंडा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद वह खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली के लिए रवाना होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 15 नवंबर को रांची पहुंचने वाले थे और उनका कार्यक्रम सिर्फ खूंटी जिले के लिए तय था.

पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर झारखंड मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक

पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर झारखंड मंत्रालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई. जिसमें झारखंड के डीजीपी, गृह सचिव, एडीजी अभियान, आईजी अभियान समेत कई आला अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में पीएम मोदी के झारखंड प्रतिष्ठान आगमन की तैयारियों और उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. इस बीच बैठक के बाद वह खुद रांची के बिरसा मुंडा चौक पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

पीएम के रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राजधानी रांची में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेड लगाए जा रहे हैं. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए 14 नवंबर की सुबह से सड़क के दोनों तरफ के ज्यादातर कट बंद कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही अलग-अलग विंग के 3000 से ज्यादा जवानों को तुरंत रांची में रिपोर्ट करने को कहा गया है. पीएम मोदी के रोड शो के लिए एयरपोर्ट से राजभवन तक सुरक्षा की जिम्मेदारी 5 आईपीएस अधिकारियों के साथ ही करीब आधा दर्जन डीएसपी को दी गई है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment