मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी से रिपोट
गिरिडीह : तिसरी थाना अंतर्गत शाम 5 बजे के लगभग ग्रामीणों ने गुप्त सूचना तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को दिए जो थाना प्रभारी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए देर ना कर कम समय में ही मौके पर पहुंच कर महिला का शव को जमामो मंदिर रोड मे सतीडीह गांव के पास रोड पर संध्या में ही एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र करीब 35-40 वर्ष के बीच है जिसका शव बरामद किया है। जो मैरूण रंग का छिटदार साड़ी पहनी है। सूचना के अनुसार उक्त महिला कोडरमा जिला की रहनेवाली हो सकती है। अगर किन्ही को जानकारी मिले तो उक्त महिला के संबंध में तिसरी थाना के मोबाइल नंबर 9431706347, 8789075954 पर संपर्क कर सकते है।