हजारीबाग/चौपारण : प्रखण्ड के झारखंड बिहार सीमा स्थित चोरदाहा के दनुआ घाटी में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ। सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे दनुआ घाटी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ, जिससे अफरातफरी मच गया। कुछ देर के लिए जीटी रोड में आवागमन बाधित हो गया। घटना के सम्बंध बताया जाता है कि दनुवा घाटी के पास एक ट्रेलर ने आगे चल रही एक गैस टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। खैरियत हुआ कि गैस का टैंकर नहीं फटा। नहीं तो स्तिथि और भी भयावह हो सकती थी।
वहीं ट्रेलर के टक्कर से एक मालगाड़ी टेम्पू भी बीच में आ गया। जिससे वह पलट गया और उसके कल पुर्जे अलग अलग हो गए। घटना के बाद कुछ देर के लिए जीटी रोड में आवागमन बाधित हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा चोरदाहा चेकपोस्ट के पुलिस अधिकारी व जवान ने घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को क्रेन से हटवाया और आवागमन को चालू करवाया। वहीं वाहनो के टक्कर के बाद चालक व खलासी सुरक्षित है पर दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को काफी क्षति हुई है।