देवलाल ठाकुर पिता स्वo बैजनाथ ठाकुर ग्राम दुधपनीया ने मदद की गुहार लगाई है. इस बाबत देवलाल ठाकुर ने बरही थाना को आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराया और वह भू-माफिया के नाम भी बताए हैं. देवलाल ठाकुर ने बताया कि जिस जमीन पर खाता न० 1000 नम्बर 919 कुल रकवा 40 डीसमील जो 4 डीसमील जमीन मेरे नाम से है, जो खरीदगी जमीन पर दुधपनीया निवासी राजेन्द्र ठाकुर पिता स्व०- लालो ठाकुर के द्वारा उपरोक्त भूमी पर जबरन घर बनाया जा रहा है और कुछ बन चुका है। देवलाल ठाकुर ने कहां यह व्यक्ति दबंगई में अपना काम कर रहा है बोलने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है, अभद्र गालियां देते हुए हमलोग को भगा देता है। यहां तक प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिल पा रहा है। साथ ही सरकारी कर्मचारियों से अनुरोध किया है की इसकी सही जांच पड़ताल करने हेतु हमे हमारी जमीन उपलब्ध कराया जाए
यह कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन इन भू-माफियाओं के द्वारा किसी भी जमीन का गलत कागजात बना देना, बाजबरन बाउंडरी वाल गिरा देना, किसी के भी जमीन पर गलत तरीके से बाउंडरी कर लेना जैसी अनेकों घटनाए घट रही. थाने तक पहुंचने वाले मारपीट और खून खराबे के अधिकांश मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए पाए जा रहे हैं.
क्राफ्ट समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर क्राफ्ट समाचार की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।