ऐप पर पढ़ें

छतरपुर : एम. कोचिंग सेंटर में मनाया गया बाल दिवस, शिक्षकों ने दी बच्चों को उपहार

छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम लोहराही में संचालित एम.कोचिंग सेंटर में धूमधाम से पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन...
WhatsApp Group Join Now
छतरपुर : एम. कोचिंग सेंटर में मनाया गया बाल दिवस, शिक्षकों ने दी बच्चों को उपहार
शिक्षकों ने दी बच्चों को उपहार दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया बाल दिवस
हमारे क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है ,बस उसे सही मार्गदर्शन एवं दिशा- निर्देश की जरूरत :- निदेशक मनोहर यादव
बाल संस्कार की चेतना ही जगाना बाल दिवस का मुख्य उदेश्य:- निदेशक मनोहर यादव
क्राफ्ट समाचार संवाददाता : मनोहर यादव

छतरपुर (पलामू) : छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम लोहराही में संचालित एम.कोचिंग सेंटर में धूमधाम से पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया। जिसमें सर्वप्रथम सभी शिक्षक एवं विधार्थी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के फोटो के उपर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को शुरुआत किया गया। संस्थान के निदेशक मनोहर यादव ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। अपने देश के विकास के लिए बच्चों का विकास जरूरी है। ऐसे में समाज और देश की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रहने योग्य बेहतर माहौल और अच्छी शिक्षा दी जाए। इन्हीं भावी प्रतिभाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भारत हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के तौर पर मनाता है। बाल दिवस बच्चों को राष्ट्रीय पर्व है। वहीं विधार्थी प्रियंका कुमारी, सरस्वती कुमारी, रिंकू कुमारी, मधु कुमारी, राधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गायत्री कुमारी और मनीष कुमार, प्रभुनाथ कुमार ने अपने शिक्षा से संबंधित अपनी जीवनी एवं ज्ञान को रखा और बताया कि कक्षा 7वीं एवं 8वीं से इस संस्थान में हमलोग पढ़ रहे हैं और अभी दसवीं बोर्ड एवं 12वीं का परीक्षा देने वाले हैं। और इस संस्थान में शिक्षा हो या अनुशासन या रिजल्ट यहाँ सभी बेहतर तरीके से मिलता है और यहाँ हर महापुरुष पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गॉंधी, भगत सिंह, बिरसा मुंडा इत्यादि सभी को याद किया जाता है और यहाँ के बच्चे चाचा नेहरू पर भी विशेष जानकारी रखते हैं जो की बाल दिवस की दिन देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान मिठाई भी बांटी गई। सहयोगी शिक्षक शिवनाथ कुमार यादव एवं अजय कुमार यादव ने बताया कि आपका अच्छा संस्कार आपको अग्रणी पंक्ति में आपको खड़ा कर देता है।उन्होंने ये भी बताया की आपको सफल विधार्थी बनने के लिए मेहनत करना पड़ेगा मौके पर शिक्षक मनोहर यादव, शिवनाथ कुमार यादव, अजय कुमार यादव एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रियंका कुमारी, सरस्वती कुमारी, रिंकू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूनम कुमारी, गायत्री कुमारी, सरस्वती कुमारी, ममता कुमारी, खुशबु कुमारी, राधा कुमारी, अंशु कुमारी, आदर्श कुमार, मनीष कुमार, अभिजित कुमार, सुभाष कुमार, चंदन कुमार, हिमांशु कुमार, सुमित कुमार, शत्रुधन कुमार, अभिषेक कुमार, प्रभुनाथ कुमार यादव, कुंदन कुमार, कुंज बिहारी कुमार यादव सहित अन्य बच्चे उपस्थित थे।

छतरपुर : एम. कोचिंग सेंटर में मनाया गया बाल दिवस, शिक्षकों ने दी बच्चों को उपहार


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment