ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : बाल दिवस पर सम्मानित हुए बाल मित्र ग्राम के बच्चे, देवरी, तिसरी और गांवा प्रखंड से चयनित कुल 17 बच्चे इस कार्यक्रम में हुए सम्मानित

गिरिडीह जिला समाहरणालय सभा भवन में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को, जिन्होंने सामाजिक कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : बाल दिवस पर सम्मानित हुए बाल मित्र ग्राम के बच्चे, देवरी, तिसरी और गांवा प्रखंड से चयनित कुल 17 बच्चे इस कार्यक्रम में हुए सम्मानित
गिरिडीह : बाल दिवस पर सम्मानित हुए बाल मित्र ग्राम के बच्चे, देवरी, तिसरी और गांवा प्रखंड से चयनित कुल 17 बच्चे इस कार्यक्रम में हुए सम्मानित
इस दौरान सभी बच्चे ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं को रखा इसपर DPRO महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपके गांव आकर हम समस्याओं की सुध लेते हुए पंचायतों से उसका समाधान कराएंगे
गिरिडीह जिला समाहरणालय सभा भवन में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को, जिन्होंने सामाजिक कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए अपने और अपने साथियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की राह गढ़ी है, उन्हें सम्मानित किया गया। प्रशिक्षु IAS दीपेश कुमारी तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम ने संयुक्त रूप से ऐसे सभी 17 बच्चों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने अपनी बात रखी बाल मित्र ग्राम रंगमटिया की नीलम कुमारी ने अपने वक्तव्य में बाल विवाह और बाल मजदूरी के प्रति किए गए कार्य और इससे जीवन में होने वाले नुकसान के बारे में सभी के सामने बात रखी। बाल पंचायत के माध्यम से बच्चों जो नेतृत्व क्षमता का वर्धन हुआ है इसका ही परिणाम है कि आज हम सभी बच्चियां जिला समाहरणालय में उपस्थित हैं। दूसरों की शादी रुकवाने में भले ही थोड़ी परेशानी होती है लेकिन उतनी समस्या अपनी होती, जबकि खुद की शादी के खिलाफ आवाज उठाना आसान नहीं होता है, गहरी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है, लेकिन इसके लिए हम सभी ने बाल पंचायत से ही सशक्तता पाए हैं। हम सभी अपनी शिक्षा को जारी रखे हुए हैं साथ ही दर्जनों बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया है। गिरिडीह : बाल दिवस पर सम्मानित हुए बाल मित्र ग्राम के बच्चे, देवरी, तिसरी और गांवा प्रखंड से चयनित कुल 17 बच्चे इस कार्यक्रम में हुए सम्मानित

बाल मित्र ग्राम महतोदरण की सोनिया हेमब्रॉम ने सभी से अपने बाल विवाह रुकवाने की कठिन घड़ी में किए गए कार्य को सभी के सामने रखी।

प्रशिक्षु IAS दीपेश कुमारी ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी नए समाज के वो आयाम हो जो आने वाले समय में सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। आज भी बच्चियों की उच्च शिक्षा के प्रति कमोबेश स्थिति है कि बच्चियां ज्यादा न पढ़े। लेकिन अब बदलाव हो रही है। अब अभिभावकों को भी रहसस होना शुरू हो गया है कि बच्चियों की पढ़ाई बहुत जरूरी है। समाज कल्याण विभाग की यह पहल बच्चियों का मनोबल बढ़ाएगी जिन्होंने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर पढ़ाई को अहमियत देते हुए अपना भविष्य बेहतर बनाने में जुटी है।

गिरिडीह : बाल दिवस पर सम्मानित हुए बाल मित्र ग्राम के बच्चे, देवरी, तिसरी और गांवा प्रखंड से चयनित कुल 17 बच्चे इस कार्यक्रम में हुए सम्मानित यशोदा कुमारी जो बाल मित्र ग्राम तिलकडीह की रहने वाली है जिसने अपनी शिक्षा के लिए उम्मीद भी छोड़ चुकी थी लेकिन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के सहयोग से 14 वर्ष की उम्र में पहली बार विद्यालय में नामांकन कराई है, उसने पिता के शराबी होने और आर्थिक विपन्नता के कारण आए परेशानियों की भी रखा। यशोदा ने कहा कि वो अपनी पढ़ाई जारी रखेगी और पढ़कर शिक्षिका बनेगी।

इसी प्रकार उपस्थित सभी बच्चों ने अपनी बातों को रखा।

कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, कल्याण अधिकारी जयप्रकाश मेहरा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, नीति आयोग से अंजली बिन सिकदर सहित अन्य उपस्थित रहे।

सभी बच्चे सम्मानित होकर बहुत ही गर्व महसूस कर रही हैं। हमारा प्रयास है सभी बच्चे अपना और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें यही कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन का लक्ष्य है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment