|
फोटो : मनोकामना शिवमंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक करते ग्रामीण |
हजारीबाग (चौपारण) : प्रखंड के ग्राम करमा में नवनिर्मित मनोकामना शिव मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक फरवरी से नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू होगा. इसके सफल संचालन के लिए बैठक की गयी. बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान को अध्यक्ष बनाया गया है. उपाध्यक्ष रामसेवक राणा व सतेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद केसरी कोषाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष पप्पू कुमार चंद्रवंशी, सचिव विकाश गुप्ता, उप सचिव जीतेंद्र कुमार चंद्रवंशी, सलाहकार रामाधीन पासवान, उप सलाहकार सुरेश प्रसाद केशरी बनाये गये हैं. इसके अलावा पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव को समिति का संरक्षक बनाया गया है. सदस्यों में राजकुमार चंद्रवंशी, यमुना तुरी, विनय चंद्रवंशी, ब्रह्मदेव गुप्ता, नरेश तुरी, सूरज कुमार, सुधीर तुरी, नागेश्वर ठाकुर, राजेश चंद्रवंशी, सुभाष ठाकुर, निरंजन भुइयां, देवलाल साव, बैजनाथ पासवान, विजय भुइयां, श्यामलाल भुइयां समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं.