पलामू : जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे जिले के पांकी-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित रजवाडीह गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के धनगाई निवासी संजू गिरी और रवींद्र गिरी के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक भी जब्त कर लिया.
दुर्घटना कैसे हुई?
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तरहसी थाना क्षेत्र के धनगाई निवासी दो सगे भाई संजू गिरी और रवींद्र गिरी बाइक से मेदिनीनगर जा रहे थे. इसी दौरान रजवाडीह स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई ट्रक में फंस गया और ट्रक उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. गौरतलब है कि ये संजू गिरी और रवींद्र गिरी में एक भाई स्टांप वेंडर के तौर पर काम करते थे.