हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग़ मालवीय मार्ग स्थित गायत्री टेंट हाउस में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. पचतल्ला मकान के निचले हिस्से में गायत्री टेंट हाउस का सामान रखा हुआ था. उसी में आग लगने की सूचना है. जिसके चलते पांच लोग घर के अंदर फंस गए हैं। उन लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई हैं. खबर लिखे जाने तक मोहल्ले के लोगों की मदद से घर में फंसे लोगों को निकालने का रेस्क्यू जारी था।