ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह साइबर पुलिस ने न्यूड वीडियो कॉल कर ऑनलाइन सेक्स के नाम पर फंसाने वाली युवती समेत दो को किया गिरफ्तार

गिरिडीह साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में सोमवार को सरिया थाना क्षेत्र के नगर...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह साइबर पुलिस ने न्यूड वीडियो कॉल कर ऑनलाइन सेक्स के नाम पर फंसाने वाली युवती समेत दो को किया गिरफ्तार
गिरिडीह : गिरिडीह साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में सोमवार को सरिया थाना क्षेत्र के नगर केशवरी में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक युवती भी शामिल है. हालांकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों में नगर केशवरी का विकास मंडल और एक युवती शामिल है. जबकि उसके फरार साथी सिकंदर मंडल की पुलिस लगातार तलाश कर रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पांच मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बरामद मोबाइल और सिम कार्ड से मिले तथ्यों की जांच की तो पता चला कि तीनों मिलकर पहले युवाओं को ऑनलाइन सेक्स के जाल में फंसाते थे और फिर उनकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे तीनों मिलकर फेसबुक पर लड़कियों की फोटो पोस्ट करते थे और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। वे अनुरोध स्वीकार करने वाले व्यक्ति को कॉल करके उसका मोबाइल नंबर मांगते थे और उसे यह पूछने के लिए प्रेरित करते थे कि क्या वह ऑनलाइन सेक्स करना चाहता है। जब भी कोई युवक इनके प्रलोभन में आ जाता था तो ये लड़कियों के न्यूड वीडियो कॉल कर युवकों को फंसा लेते थे। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवती समेत दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है और बताया कि वे तीनों पिछले कई महीनों से इस अपराध में शामिल थे. अब तक लाखों रुपये की उगाही कर चुके हैं चुके हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment