मधुपुर : ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सौ दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजितमधुपुर (देवघर) : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार शहर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सौ दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान कार्यक्रम देवघर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें अधिवक्ता ज्योति कर्मशील डी०एल०एस०ए० और एस०पी यादव पी०एल०बी ने स्कूल की छात्राओं को बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम, घरेलू हिंसा, डायन अधिनियम आदि के विषय में जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम के आखिर में अधिवक्ता ज्योति कर्मशील द्वारा छात्रों को शपथ दिलाया गया कि वह बाल विवाह नहीं करेंगे, बाल विवाह के कार्यक्रम में शामिल होंगी और देवघर ज़िला को बाल विवाह से मुक्त करेगी।
मौके पर स्कूल के प्राचार्य एम.एम.मिश्रा, उप प्राचार्य शिवनाथ झा, शिक्षक बिनोद कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।