मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी से रिपोट
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के मनसाडीह पंचायत में मनरेगा में मजदूरों से ना काम करा के जेसीबी का उपयोग करने और 15 वीं वित योजना में भारी गड़बड़ी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड सचिव सह उपमुखिया सिमोन मुर्मू के नेतृत्व में ग्रामीण टिकुलिया गांव में बरगद पेड़ के नीचे गोलबंद हुई। बैठक में मुख्य रूप से आजसू नेता सह समाज सेवी नारायण यादव, पंचायत समिति बेरोनिका मुर्मू, पंचायत समिति पार्वती हेमब्रॉम के पति सामेल टुड्डू मौजूद थे। बैठक कर मनसाडीह पंचायत के मुखिया पुत्र लखी राम हेमब्रोम ओर बिचौलिया के खिलाफ जमकर बरसे। ग्रामीण केला मुर्मू ने कहा की मुखिया चुनाव के समय पंचायत के विकास की दावा की बात कहे थे। परंतु यहां पंचायत में गांव की विकास ना होके बिचौलिया का विकास हो रहा है। बिचौलिया हावी होने से मजदूर को काम नही देकर जेसीबी मशीन से मनरेगा योजना में काम कराया जाता है। 15 वीं वित योजना का लाभ निजी लोगो को दिया जा रहा है। सिमोन मुर्मू ने कहा की तिसरी मुख्यालय में ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मनरेगा और 15 वीं वित्त योजना में गड़बड़ी की जांच की मांग बीडीओ से करने के चार पांच दिन बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है। यदि शीघ्र ही मनसाडीह में मनरेगा योजना के तहत कूप निर्माण और पंद्रह वीं वित योजना की जांच नही हुई तो आंदोलन जारी रहेगा। पंचायत में विकास हेतु ग्रामीणों के द्वारा आम सभा कर नही लिया जाता है। मनसाडीह में भी कई कूप निर्माण में जेसीबी का उपयोग हुई है। आजसू नेता सह समाजसेवी नारायण यादव ने कहा की झारखंड और केंद्र सरकार मनरेगा मजदूरों के लिए योजना गांव गांव में दिया लेकिन यहां तो मनरेगा योजना के बिचौलिया हावी होने से मजदूर को काम नही मिल रहा है। जेसीबी मशीन मालिक गदगद है। वही मजदूर रोजगार को लेकर पलायन कर रहे है।ग्रामीणों के अनुसार मनरेगा योजना के जेसीबी से कार्य कर मजदूर का डिमांड भरा जाता है। मनरेगा कर्मी के घोर लापरवाही के कारण भारी अनियमितता हो रही है। बैठक में सबिता मरांडी, चारो टुड्डू, मंझला मरांडी, चंदन हेमब्रॉम, राजेंद्र राय, नारायण टुड्डू सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।