ऐप पर पढ़ें

मधुपुर : पथरोल थाना की पुलिस ने अप रेलवे ट्रैक से 36 वर्षीय युवक का शव किया बरामद

मधुपुर मुख्य रेल के जोड़ामोड़ मधुपुर के बीच लालगढ़ गांव 18 नंबर फाटक के पास...
WhatsApp Group Join Now
पथरोल थाना की पुलिस ने अप रेलवे ट्रैक से 36 वर्षीय  युवक का शव बरामद किया
मधुपुर : पथरोल थाना की पुलिस ने अप रेलवे ट्रैक से 36 वर्षीय युवक का शव किया बरामद
देवघर/मधुपुर : मधुपुर मुख्य रेल के जोड़ामोड़ मधुपुर के बीच लालगढ़ गांव 18 नंबर फाटक के पास 36 वर्षीय अक्षय कुमार का शव अप रेलवे ट्रैक पर छद-विछद कि शव की सुचना मिला। सूचना मधुपुर आरपीएफ को स्टेशन पर प्रबंधक के द्वारा दिया गया। सुचना पर आरपीएफ मधुपुर के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रसाद, श्याम सुंदर कुमार, एएसआई नरेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंची | आउटर सिग्नल के बाहर रेलवे ट्रैक पर शव रहने के कारण देवघर जिले के पथरोल थाना की पुलिस की इसकी सूचना आरपीएफ ने दी। सूचना पर पथरोल थाना प्रभारी मनीष कुमार एसआई अनूप कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच किया । पुलिस ने बताया कि मृतक अपने मोटरसाइकिल जिसका नंबर जएच15 एस 6270 को ट्रैक के किनारे खड़ा कर उधर अप दिशा से टाटा आरा एक्सप्रेस गाडी़ के सामने आकर आत्महत्या कर लिया।वहीं पुलिस ने पंचनामा करके शव को रेलवे ट्रैक से हटाया । सूचना पर मृतक के परिवार भी वहां पहुंचे । पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 36 वर्षीय अक्षय सिंह सिकटिया गांव निवासी थाना चित्रा जिला देवघर के रूप में हुई है । पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को परिवार वालों को सौंप दिया है | इस संबंध में पथरौल थाना के पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment