देवघर : फेज तीन - बीचगढ़ा पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा लगा शिविर
देवघर/मोहनपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायत में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का फेज तीन का तीसरा दिन रविवार को बीचगढ़ा पंचायत भवन परिसर में विशेष शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारे में जानकारी दी और कहा कि सरकार और प्रशासन का उद्देश्य है की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिले। साथ ही शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल को निरीक्षण कर कर्मियों को लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। शिविर में पहुंचे लोगों की फरियादियों की समस्या सुनी और ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान किया गया। जिसे लोग बेहद खुश दिखे। शिविर में अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना ,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड ,बैंक , सार्वजनिक पेंशन योजना बिजली एवं पेयजल, बाल विकास परियोजना सहित अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। लगाए गए शिविर में कुल1175 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे 362 स्वीकृत व 813 लंबित रहे।