ऐप पर पढ़ें

देवघर : पायोनियर 27p37 धान सब धान पर भारी बालियों के महादंगल में 116 ग्राम से विजयी

विश्व की अग्रणी बीज कंपनी कोर्टेवा एग्री साइंस पायोनियर सीड्स द्वारा बलीडीह गाँव...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : पायोनियर 27p37 धान सब धान पर भारी बालियों के महादंगल में 116 ग्राम से विजयी
देवघर : पायोनियर 27p37 धान सब धान पर भारी बालियों के महादंगल में 116 ग्राम से विजयी
देवघर/सारवां : विश्व की अग्रणी बीज कंपनी कोर्टेवा एग्री साइंस पायोनियर सीड्स द्वारा बलीडीह गाँव मे किसानों को पायोनियर 27P37 की खड़ी फसल को दिखाकर धान के गुण और विशेषतााओं के बारे में जानकारी दी गई। कंपनी के टेरेटरी मैनेजर मनीष पाण्डेय ने किसानों को बताया कि पायोनियर 27P37 धान दो नंबर जमीन के लिए बेहतर उपज देने वाली हाइब्रिड प्रजाति है जिसकी लंबी गुच्छेदार और वजनदार बड़ी बालियां होती है जिससे किसानों को प्रति एकड़ 3-4 क्विंटल उपज अन्य धान की अपेक्षा अधिक होती है। इस गोष्ठी में धान की 10 बालियों की प्रतियोगिता भी की गई जिसमे सुनील यादव का 27P37 धान 10 बालियों में 116 ग्राम आया वहीं अन्य हाइब्रिड धान राधिका देवी का 88 ग्राम आया। विजेता किसान को मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि मिंटी कुमार, गोपी चरण मिश्रा, रामप्रकाश मंडल ने धान और सब्जी के फसलों मे लगने वाली बीमारियों और उसके निदान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। मौके पर गांव के किसान - सुनील यादव, हरेंद्र यादव, जगदीश यादव, शालिग्राम यादव,पुरण यादव, नारायण यादव, संदीप यादव, राधिका देवी, रेखा देवी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment