बाबा पीयूष पाण्डेय
हज़ारीबाग : एक गुरु आदि से अनंतकाल तक को प्रभावित करता है।वह कभी नहीं बता सकता कि,उसका प्रभाव कहाँ तक जाएगा।इस कड़ी में आज +2 जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सेवानिवृत्त हुए।साथ ही विद्यालय के कार्यालय कर्मी मो.अयूब अंसारी एवम अनिल होरो भी सेवानिवृत्त हुए।विद्यालय के सभी शिक्षकगणों एवम विद्यार्थियों ने बड़े ही आदरपूर्वक सम्मान समारोह का आयोजन किया।सारे विद्यार्थी अपने प्राचार्य के प्रति भाव-विभोर हो गए।डॉ.विजय कुमार ने कहा कि गुरु की भूमिका निभाना काफी मुश्किल होता है,क्योंकि किसी व्यक्ति के भविष्य का भार उसी के कंधो पर होता है।डॉ.विजय कुमार ने अपने करियर को कैसे शुरू किया और गत वर्षों में कैसे आगे बढ़े,लोगों के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया और कहा कि कल से इस विद्यालय रूपी बाग में सारे रंग-बिरंगे फूल होंगे लेकिन मैं उनकी देखरेख करने वाला माली अपनी सेवा से मुक्त रहूँगा।आप सभी का साथ छूट जाएगा।बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जिस दिन बुलंदियों को प्राप्त कर लेंगे,मुझे मेरे जीवन भर की तपस्या का फ़ल भी मिल जाएगा।साथ ही सभी शिक्षकगणों को साधुवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।इस कार्यक्रम के दौरान ही अगले प्रभारी प्राचार्या के रूप में निकिता कुमारी ने पदभार ग्रहण किया।पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने नई जिम्मेदारी की बधाई देते हुए निकिता कुमारी को उनका कार्यभार सौंपा ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक गिरीश रजक,दीनानाथ त्रिपाठी,मनोज कुमार,कमलेश कुमार,मो.परवेज़ आलम,राजकुमारी टोप्पो,अनुज कुमार सहित अन्य शिक्षकगण एवम विद्यार्थी उपस्थित थे।