देवघर : प्रखंड कांग्रेस के नेता मृतक मानव नापित के परिजनों से मिली शबाना खातून
देवघर/मधुपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव शबाना खातून मधुपुर प्रखंड के साप्तर पंचायत के लखनुआ गांव पहुंचकर, मधुपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के सक्रिय सदस्य मानव नापित के परिजनों से मिली। मानव नापित देहांत दिनाक 20 नवम्बर 2023 को दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। शबाना खातून मृतक के परिजनों से मिलकर परिजनों को आर्थिक सहायता दी और साथ ही साथ कहा कि मानव नापित कांग्रेस पार्टी यह सच्चे एवं इमानदार नेता थे वह पिछले 20 वर्षों से पार्टी की सेवा करते आ रहे थे। इस दुःख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ी हूं मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी, चार पुत्र और एक अविवाहित पुत्री को छोड़ गए हैं। शबाना खातून ने कहा कि स्वर्गीय मानव नापित की एक मात्र अविवाहित पुत्री का शादी में वह अपना पूर्ण रूप से भरपूर सहयोग करेगी।