मोहनपुर प्रखंड के बारा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का तीसरा चरण का कार्यक्रम का आयोजन
शिविर में ऑन द स्पॉट समस्या का किया समाधान
देवघर/मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के बारा पंचायत में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण के तहत पहला दिन शुक्रवार को शिविर आयोजित किया गया शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, प्रमुख प्रतिमा देवी, मनरेगा लेखपाल कल्पना झा, मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री पशु धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक ,विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र,वृद्धा पेंशन, आबुआ वीर डिशूम अभियान, ग्रामीण विभाग बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग नल जल मिशन इन सभी विभाग का स्टाल लगाकर ग्रामीणों को समस्या पंजीकृत किया गया। मौके पर प्रखंड के बीडीओ ने स्वयं आमजनों की फरियादी की समस्या सुनी और इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लाभ पहुंचना है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हें धरातल पर उतारने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। कल्याणकारी योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए प्रखंड के सभी कर्मी सेवाभाव कार्य करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत के ग्रामीणों समस्या को लेकर पहुंचे ऑन की ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान भी किया गया।
क्या है आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
वैसे ग्रामीण जो सुदूर क्षेत्र में रह रहे हैं। लोग दूर के कारण प्रखंड कार्यालय मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे में उन जन कल्याणकारी योजना से वंचित रह जाते हैं और पूरा दिन प्रखंड कार्यालय में ही बीत जाता है। इसलिए सरकार ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।