गिरिडीह : अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के बैनर तले तिसरी प्रखंड के बेहरवाबाग में संगठन को लेकर एक बैठक हुई जिसमें -
समाज में व्याप्त रिश्वत खोरी रोकना,
कन्या भ्रूण हत्या रोकना एवांग समाज को जागरूक बनाना,
बाल मजदूरी पर अंकुश लगाना,
बाल विवाह पर अंकुश लगाना,
महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाना,
पीड़ित व्यक्तियों की हर संभव मदद करना,
प्रदूषण को रोकने का प्रयास करना,
यातायात के नियमो का पालन करना व लोगो को समझाना,
समाज में असमझ लोगो को कानूनी मदद दिलाना,
पुलिस प्रशासन का पूर्ण निष्ठा भाव से सहयोग करना,
खाद्य पदार्थों के मिलावटी पर कानूनी कार्यवाही करवाना,
एड्स के बारे में लोगो को जागरूक करना,
किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करना एवं सूचना देना,
गरीब एवं असहाय लोगो की हर संभव मदद करना,
पर्यावरण सरछन करना और करवाना,
सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को रोकने में सहयोग करना,
हर व्यक्ति को अपने अधिकार के बारे में जानकारी देना
हर तरह के सरकारी योजना के बारे में लोगो को जानकारी देना जो सब मुद्दों को लेकर गिरिडीह जिला संगठन मंत्री जफरूल हसन की अध्यक्षता में बैठक की गई।
संयुक्त में मुख्य अतिथि मनोज कुमार दास को गुलदस्ता व माला पहनाकर सम्मानित किया और मुख्य अतिथि जिला प्रभारी ने संगठन में सभी सक्रिय सदस्य को आईडी और सर्टिफिकेट दिया।
जिला के संगठन मंत्री जफरूल हसन ने बताया हमारे गांव में ऐसे निर्बल लोग है जो दर दर की ठोकर खाती है चाहे ब्लॉक का काम हो या मजदूरी कराया गया है और उसे मजदूरी नहीं दिया जाता दबंगों के द्वारा उसे उल्टा परेशान किया है। वैसे लोगो के साथ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन हर समय उसके साथ है और वही तिसरी प्रखंड अध्यक्ष मो साहब उद्दीन ने बताया गरीबों के साथ अन्याय किया जाता है वैसे लोगो लोगो को चिन्हित कर कानूनी प्रक्रिया के साथ कार्यकाई कर न्याय दिलाना। वही मौके पर
धनबाद जिला अध्यक्ष सह गिरिडीह जिला प्रभारी मनोज कुमार दास गिरिडीह, जिला संगठन मंत्री ज़फरुल हसन, जिला संगठन मंत्री आबदा खातून (महिला प्रकोष्ठ)
जिलाअध्यक्ष प्रेमा देवी (महिला प्रकोष्ठ) जिला सचिव कंचन कुमारी (महिला प्रकोष्ठ), जिला उपाध्यक्ष रेनू देवी (महिला प्रकोष्ठ)
तिसरी प्रखंड अध्यक्ष मो० शाहब उद्दीन, प्रखंड सचिव टहलू दास, प्रखंड उपाध्यक्ष गोविंद साव एवं मो० मंज़र, कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम प्रखंड प्रव्क्ता सुनील कुमार, प्रखंड सलाहकार मोहम्मद शबान, प्रखंड संगठन मंत्री मोहन मरांडी,
तथा गिरिडीह जिला अंतर्गत अन्य प्रखंडों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।