ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन थानसिंगड़ीह पंचायत में हुई संपन्न

तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती पांचयात थानसिंगडीह के नारोटांड़ पंचायत भवन में सरकार...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन थानसिंगड़ीह पंचायत में हुई संपन्न
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत थानसिंगडीह के नारोटांड़ पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ संग्राम मुर्मू, प्रमुख राजकुमार यादव जीला परिषद प्रमिला देवी उपस्थिति थे। शिविर में मनरेगा , अंचल, खाद्य आपूर्ति, अबुआ आवास आदि कई विभाग का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। जिससे किसी भी तरह का समाधान हो सके। वीडियो संग्राम मुर्मू ने बताया शिविर का मुख्य उद्देश्य पंचायत के लोगो को सरकारी महत्वकांक्षी योजना का लाभ दिलाने और शिकायत का त्वरित निष्पादन सबसे पहली प्रथमिकता है।

कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, साइकिल वितरण, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि योजना का आवेदन ग्रामीणों ने जमा किया कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी के बच्चों को दो दो स्वेटर और ग्रामीणों के बीच धोती साड़ी बीडीओ संग्राम मुर्मू, और प्रमुख राजकुमार यादव द्वारा वितरण किया गया।

गिरिडीह : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन थानसिंगड़ीह पंचायत में हुई संपन्न मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मदन यादव, उपप्रमुख बैजू मरांडी, बीपीओ राजकुमार हेमब्रोम, फॉरेस्टर अभिमित राज डॉ देवब्रत कुमार, अशोक यादव, पंचायत सेवक राजन कुमार, रोजगार सेवक कांग्रेस मिस्त्री, मो मुख्तार, अंचल निरिछक सुधाकर शर्मा, राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार, राम लखन आदि कई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment