देवघर : इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के अंतर्गत, इग्नू की सत्रांत परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षकों की बैठक आयोजितदेवघर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर, 23 के लिए आयोजित परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के द्वारा किया गया। क्षेत्रीय केंद्र देवघर के अंतर्गत प्रमुख कॉलेजों में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं जिसमें देवघर में तीन और दुमका में दो परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं । हिंदी विद्यापीठ बी.एड. कॉलेज देवघर में इस बार अलग से परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
इस बार की सत्रांत परीक्षा 1 दिसंबर,2023 से 9 जनवरी, 2024 तक पूरे देश में आयोजित की जा रही है जिसके लिए विश्वविद्यालय के मुख्यालय ,नई दिल्ली से क्षेत्रीय केंद्रो एवं परीक्षा केंद्रों के स्तर पर व्यापक तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन से सहयोग के लिए विशेष अनुरोध किया गया है।दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु केंद्राधीक्षकों को इग्नू मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा सामयावधि एवं अन्य प्रावधानों का विशेष ख्याल रखने के लिए कहा गया है ।
केंद्राधीक्षकों की बैठक को क्षेत्रीय निदेशक (प्र. ) डॉ. सरोज कुमार मिश्र एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह ने परीक्षा संबंधी विशेष निर्देश दिए।