ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह में बेर तोड़ने के दौरान गहरे गड्ढे में गिरा 12 वर्षीय बच्चा, मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीसीएल सात नंबर एरिया में एक बच्चा शुक्रवार को खंते में गिर...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह में बेर तोड़ने के दौरान गहरे गड्ढे में गिरा 12 वर्षीय बच्चा, बचाने की कोशिश जारी
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीसीएल सात नंबर एरिया में एक बच्चा शुक्रवार को खंते में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा बेर तोड़ने गया था, उसी वक्त उसका पैर फिसल गया और वह सीधे खड्ड में जा गिरा. खंते की गहराई एक सौ फीट से अधिक बतायी जा रही है. खंता में गिरा बच्चा सीसीएल क्षेत्र के पेसराबहियार निवासी घुसरू भुइयां का 12 वर्षीय पुत्र करण भुइयां है. घटना की जानकारी मिलते ही सीसीएल जीएम बशाख चौधरी, पीओ व मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

गिरिडीह में बेर तोड़ने के दौरान गहरे गड्ढे में गिरा 12 वर्षीय बच्चा, बचाने की कोशिश जारी

करण के दोस्तों ने लोगों को जानकारी दी

करण अपने चार साथियों के साथ पहाड़ पर बेर तोड़ने गया था. सभी बच्चों की उम्र करीब 10 से 12 साल है. करण के दोस्तों ने बताया कि अवैध खंता में गिरने के बाद करण मुझे बचाओ, मुझे बचाओ चिल्लाने लगा. दोस्तों ने बताया कि करण के गिरने के बाद वे पहाड़ी से मुख्य सड़क पर गये और लोगों को जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण पहाड़ी पर पहुंचे और करण को बचाने की प्रयास में जुट गए, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद शव को खंता से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस घटना के संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह चार बच्चे बैर तोड़ने के लिए इस इलाके में आये थे. ये चारों बैर की तलाश में इसी रास्ते से गुजर रहे थे. इसी बीच यहां एक बच्चा अवैध खदान में गिर गया.

गिरिडीह में बेर तोड़ने के दौरान गहरे गड्ढे में गिरा 12 वर्षीय बच्चा, बचाने की कोशिश जारी गिरिडीह में बेर तोड़ने के दौरान गहरे गड्ढे में गिरा 12 वर्षीय बच्चा, बचाने की कोशिश जारी गिरिडीह में बेर तोड़ने के दौरान गहरे गड्ढे में गिरा 12 वर्षीय बच्चा, बचाने की कोशिश जारी गिरिडीह में बेर तोड़ने के दौरान गहरे गड्ढे में गिरा 12 वर्षीय बच्चा, बचाने की कोशिश जारी गिरिडीह में बेर तोड़ने के दौरान गहरे गड्ढे में गिरा 12 वर्षीय बच्चा, बचाने की कोशिश जारी


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment