● फरजाना प्रवीण, ग्राम रोमी कटकमसांडी माँ स्व. रेहाना खातून की खरीदी गई भूमि को पिता कासिम अंसारी के जबरन बेचने के संबंध में।
● नीतीश कुमार विष्णुगढ़ निवासी, सड़क के जल मीनार बनाने के संबंध में।
● निशा रानी, ईचाक निवासी स्कॉलरशिप के संबंध।
● शिव नारायण प्रसाद कुशवाहा कटकमदाग मौजा लूटा थाना नं 0084 का एलपीसी भूमि प्रतिवेदन एवं म्यूटेशन का कार्य नहीं होने के सम्बंध में।
● प्रभात कुजूर, ग्राम जुलजुल सीतागढा अपनी रैयत जमीन पर हेमन्त हेम्ब्रम के द्वारा गैर कानूनी रूप से कब्जा करने सम्बन्ध में।
● शाहीन प्रवीण, सायना प्रवीण चूरचु प्रखंड सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति योजना 2022-23 स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं होने के संबंध में आवेदन। साथ हीं इस मौके पर फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में,अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीं हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।