ऐप पर पढ़ें

पलामू : कृष्ण मुरारी सिंह इंटर कॉलेज में मतदाता सूची में नाम जुड़ने के लिए लगा शिविर, विद्यार्थियों के डाटा कार्य का भी हुआ सत्यापन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव,मंत्रिडल(निर्वाचन) विभाग के निर्देश पर कृष्ण...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : कृष्ण मुरारी सिंह इंटर कॉलेज में मतदाता सूची में नाम जुड़ने के लिए लगा शिविर, विद्यार्थियों के डाटा कार्य का भी हुआ सत्यापन
पलामू : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, मंत्रिडल (निर्वाचन) विभाग के निर्देश पर कृष्ण मुरारी सिंह इंटर कॉलेज कोरामी नौडीहा बाज़ार में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग्य विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया की गई। शिविर में योग्य विद्यार्थियों का पंजीकरण कर सम्बन्धित बीएलओ को अग्रसारित किया गया। कृष्ण मुरारी सिंह इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया गया है।यह शिविर 5 दिसंबर मंगलवार तक चलेगा।उन्होंने बताया कि इस शिविर में इंटर कॉलेज के सभी विद्यार्थियों का डाटा सत्यापन कार्य भी जैक के निर्देश पर किया जा रहा है। सत्र 2023-25 के लिए नियमित एवं स्वतंत्र रूप से पंजीकृत छात्र- छात्राओं के पंजीयन एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के डाटा सत्यापन एवं संशोधन का काम शिविर में किया गया। उन्होंने बताया कि यह शिविर आज यानी मंगलवार को भी कॉलेज परिसर में लगाया जायेगा।शिविर में शिक्षक विनय कुमार सिंह, मनोहर यादव, चिन्ता कुमारी, मालती देवी एवं बीएलओ किसमती देवी, मंजु देवी, प्रियंका जायसवाल रिंकू गुप्ता, सविता देवी आदि मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment