चौपारण : बीडीओ की अध्यक्षता में करमा पंचायत में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
हजारीबाग (चौपारण) : प्रखंड के करमा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय हरिजन करमा परिसर में बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर सह कल्याण मंच का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मुखिया देवंती देवी, बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, सीओ आशीष कुमार मंडल, एमओ भूपनाथ महतो, जेएसएलपीएस बीपीएम मुकेश करमाली, स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता देवलाल साव, पंसस प्रतिनिधि छोटू यादव, घनश्याम प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। पदाधिकारियों का स्वागत प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार दास ने माला पहनाकर किया. इसके बाद बीडीओ श्री सिन्हा द्वारा अबुआ आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा जैसी कई सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. सीओ श्री मंडल ने वन पट्टा, म्यूटेशन, लगान रसीद, आपदा राहत कोष समेत अंचल कार्यालय से होने वाले लाभ आदि की जानकारी दी.
शिविर में विभागवार स्टॉल लगा कर आम लोगों से आवेदन लिये गये और योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. शिविर में कुल 1340 आवेदन जमा किये गये, जिसमें अबुआ आवास के लिए 600 आवेदन जमा किये गये. शिविर में उपस्थित पंचायत सेवक अशोक पासवान, रोजगार सेवक बिराज रविदास, आवास प्रखंड समन्वयक मो इरफान, कम्प्यूटर अपरेटर दीपक कुमार, समाजसेवी सह बसरिया पैक्स चेयरमैन राजाराम इंद्रगुरु, डीलर सीताराम यादव, मो मन्नौवर, नवल यादव, कृषक मित्र संघ अध्यक्ष अमल किशोर सिंह समेत कई लोग शामिल थे. शिविर में डीएलएओ निर्भय कुमार यादव के कर कमलों द्वारा लाभुकों के बीच धोती साड़ी, कंबल, छात्राओं को साइकिल की राशि का डमी चेक तथा बालिकाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.