चौपारण :
कॉंग्रेस पार्टी चौपारण प्रखंड के कोषाध्यक्ष कृष्णा कसेरा के साथ साथ बसरिया पंचायत अध्यक्ष पंकज सोनी व सचिव उमेश साव ने कॉंग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। ज्ञात हो डॉ बंसत नारायण सिंह उच्च विद्यालय बसरिया का मामला कुछ महीनों से प्रखंड के सुर्खियों में है। जिससे विद्यालय के अध्यक्ष सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला से तीनों त्यागपत्रक ने विद्यालय सहित कुछ अंदरूनी मामले के कारण विधायक से नाराज थे। तथा पंजक सोनी, उमेश साव, कृष्णा कसेरा बहुधंधी व्यक्ति होने के वजह से पार्टी से इस्तीफा दे दिया। त्यागपत्र देते वक्त कोषाध्यक्ष कृष्णा कसेरा ने कहा कि विद्यालय का मामला विधायक के संज्ञान में कई महीनों से है परंतु उन्हें विद्यालय से कोई मतलब नही है। जब विधायक से बात हुई तो प्रत्येक बार कोई कोई न काम काज बता कर समय को टाला गया। वही पंचायत अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि विद्यालय में कई बार पंचायत वासियो के साथ विद्यालय के समस्या को लेकर कई बार बैठक तथा बातचीत हुई। तब प्रधानाध्यापक ने उन्हें साफ शब्दों में कहा कि मैं आपलोगो को नही जानता हु हम कमिटि के हिसाब से चलते है। साथ ही अंतिम रूप में प्रधानाध्यापक ने पंचायत अध्यक्ष सहित विद्यालय को कहा कि मैं विद्यालय को बर्बाद कर दूंगा। वही सचिव उमेश साव ने कहा कि विद्यालय में चार महीनों से प्राध्यापक नही रहेगा उस विद्यालय का हाल क्या होगा?