ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : सड़क हादसा - चौपारण में दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल, बचाने के बजाय मटर लूटते रहे लोग

जिले के चौपारण थाना अंतर्गत पिपरा में जीटी रोड वन वे कट के पास...
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग : भीषण सड़क हादसा - चौपारण में दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल, बचाने के बजाय मटर लूटते रहे लोग
चौपारण (हजारीबाग) : जिले के चौपारण थाना अंतर्गत पिपरा में जीटी रोड वन वे कट के पास शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम सलमान (27 वर्षीय) ग्राम टांडा जिला अमरोहा यूपी और आसिम ग्राम खंद्रावली (18 वर्षीय) जिला मेरठ का रहने वाला था। जबकि गुफरान (उम्र 19 वर्ष) ग्राम बीरमपुर जिला हापुर उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों का कहना है कि एनएचएआई ने सिंघरावा से दनुआ तक सड़क निर्माण में घोर लापरवाही बरती है. जिसका नतीजा यह है कि यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा रही है. बता दें कि जीटी रोड के चौड़ीकरण कार्य को लेकर एनएचएआई के ठेकेदार ने पांडेबारा चौक से सिंघरावा चौक तक सड़क को वन-वे कर दिया है. सड़क को वन-वे तो कर दिया गया है, लेकिन सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं.

हजारीबाग : भीषण सड़क हादसा - चौपारण में दो ट्रकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल, बचाने के बजाय मटर लूटते रहे लोग हादसे के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि जीटी रोड में कट होने के कारण वाहन एक तरफ आने के लिए टर्न ले रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में मटर लदे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। उसके चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है.

हादसे के बाद मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। दो ट्रकों की टक्कर में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अंदर दर्द से कराहता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा। लेकिन आसपास के लोग घायलों को बचाने के बजाय मटर लूटने में लगे रहे. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस चालक के साथ भी असामाजिक तत्वों ने बहस और दुर्व्यवहार किया. प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो लोग हटे। जिसके बाद पुलिस ने शव और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और यातायात चालू कराया.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment