ऐप पर पढ़ें

तिसरी : भाजपा और आजसू नेता आमने सामने, नेताओं ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार

गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के अंतर्गत भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और और आजसू जिला उपाध्यक्ष...
WhatsApp Group Join Now
तिसरी : भाजपा और आजसू नेता आमने सामने, नेताओं ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के अंतर्गत भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और और आजसू जिला उपाध्यक्ष बलबीर प्रसाद दोनो में स्कूल पढ़ाने नही जाने को लेकर लेकर वापस में पहले गली ग्लोज हुआ और फिर दोनो ने लाठी व डांटा एक दूसरे पर वार कर घायल हो गया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालबीर प्रसाद जो आजसू का जिला उपाध्यक्ष है और वह तिसरी के गुमगी टोला उत्कर्मित प्राथमिक विद्यालय रविदास टोला में सहायक शिक्षक है जो उसी स्कूल में प्रधानाध्यापक भी है ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया ग्रामीणों ने पुर्व मुख्य मंत्री सह विधायक बाबूलाल मरांडी को लिखित शिकायत किया था की बलबीर प्रसाद जो आजसू का जिला उपाध्यक्ष है और वह कभी भी स्कूल पढ़ाने नही आता है जिससे बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है उसी को लेकर ग्रामीणों से अनुशंसा करवा कर विधायक को देना देना था की उसी समय जिला उपाध्यक जो सहायक शिक्षक के पद पर आसीन है वह आवेदन को फ़ाड़ दिया और इसी को लेकर दोनो के बीच पर मार पीट शुरू हो गया वही आजसू जिला उपाध्याछ सह सहायक शिक्षक ने बताया बलवीर यादव ने कहा कि वर्तमान समय में सहायक शिक्षक सह प्रधानाध्यापक के पद पर उत्कर्मित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हूं। हर रोज की भांति आज भी लगभग सुबह 8.50 में अपने विद्यालय में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी बना रहे थे। इसी बीच अचानक सुनील शर्मा, जगदेव शर्मा, सोनू शर्मा, नीरज शर्मा, आनंद शर्मा और पिंटू शर्मा के साथ मिलकर मोटर साइकिल की पाइप से वार कर दिया। जिससे मेरा नाक पर गंभीर चोट लगने से खून निकलने लगा और बेहोश होकर जमीन में गिर गया। इसकी सूचना जब मेरे भाई रंजीत यादव को मिला तो तुरंत घटना स्थल पहुंचे उस पर भी जगदेव शर्मा द्वारा वार कर दिया। उसके बाद सभी लोग मेरे विद्यालय में तोड़ फोड़ करते हुए ऑफिस से रजिस्टर फाड़ दिए और कुछ जरूरी कागजात एवं बच्चों का रखा ड्रेस भी अपने साथ ले गए। साथ ही पॉकेट में रखा पांच हजार रुपए भी निकाल कर ले गए।

तिसरी : भाजपा और आजसू नेता आमने सामने, नेताओं ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार जिसमे दोनो तरफ से घायल हुई है घायल जिला उपाध्यक्ष सह सहायक शिक्षक बलबीर प्रसाद , राजेश यादव ,दिलीप शर्मा घायल हो गए ।

घायल को डा महेश्वरम ने इलाज कर बेहतर इलाज के गिरिडीह रेफर कर दिए है ।

दोनो नेता ने तिसरी थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

आजसू नेता सह समाज सेवी नारायण यादव ने कहा इस तरह से दोनो पार्टी को वापस में लड़ाई करना उचित नहीं है दोनो पार्टी के पदाधिकारी को मिल जुल कर मामला को सलाट देना चाहिए।

तिसरी : भाजपा और आजसू नेता आमने सामने, नेताओं ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार तिसरी : भाजपा और आजसू नेता आमने सामने, नेताओं ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार तिसरी : भाजपा और आजसू नेता आमने सामने, नेताओं ने थाने में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment