दुमका : हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के समीप गिट्टी लदे ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, दोनों चालक घायल
दुमका : हंसडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर कुरमा हाट के समीप आज शनिवार को तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक और ट्रेलर में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं गिट्टी लदा ट्रक सड़क पर ही पलट गया है।
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालकों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी लदा ट्रक भागलपुर की ओर जा रहा था तभी कुरमाहाट के समीप दुमका की ओर जा रही ट्रेलर से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद हंसडीहा थाना की पुलीस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।