हजारीबाग : चौपारण प्रखंड के सियरकोणी के समीप बाबा बर्फानी के पास सोमवार करीब 10:00 बजे सड़क दुर्घटना में एक की मौत और एक महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार जीटी रोड बाबा बर्फानी के पास टाटा नेक्सजेन कार जो झारखंड से बिहार के तरफ जा रही थी जो आगे चल रहे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से एक और वाहन आ गई। जिस से टाटा नेक्सजेन बीच में ही दब गई। जिससे वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार 50 वर्षीय पति ने पत्नी के सामने ही दम तोड़ दिया। और 44 वर्षीय पत्नी घायल हो गई।
प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर आए
जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. एनएचएआई एंबुलेंस चिकित्सक प्रकाश रजक व एंबुलेंस चालक उपेन्द्र कुमार ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया. आपदा मित्र के एंबुलेंस चालक शक्ति कुमार ने मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया.घटना में पत्नी के सामने ही पति ने तोड़ा दम
मृतक की पहचान 50 वर्षीय बीरेंद्र सिंह, पिता बिगन सिंह के रूप में की गई। घायल महिला की पहचान 44 वर्षीय अंजू देवी, पति बीरेंद्र सिंह जो बिहार नवी नगर के रूप में की गई। दोनों पति-पत्नी थे और रांची से अपने घर बिहार जा रहे थे.वही बता दें कि इस तरह घटनाएं लगातार घट रही जीटी रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं से लोगों में दहशत का माहौल है। वही देखा जाए तो कार की हालत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।