ऐप पर पढ़ें

चौपारण : विधायक अकेला ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

प्रखंड अंतर्गत बेला पंचायत स्थित झुमरी टांड मैदान में नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : विधायक अकेला ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
चौपारण : प्रखंड अंतर्गत बेला पंचायत स्थित झुमरी टांड मैदान में नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला एवं पूर्व मुखिया मुरली प्रसाद दांगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं विधायक ने बल्लेबाजी कर किया. उद्घाटन मैच बेला एवं चौपारण के बीच खेला गया. इस मौके पर विधायक ने टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद दिया और खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया. विधायक श्री अकेला ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. खेल का मतलब सिर्फ शील्ड जीतना नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, शारीरिक, मानसिक विकास और आपसी सद्भाव बनाए रखने में भी मदद करता है और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करता है। प्रियजनों के साथ सामंजस्य बिठाकर कैसे रहना है, इसका ज्ञान है ताकि लक्ष्य प्राप्त हो सके। मौके पर आयोजकों ने विधायक को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विधायक ने खुद बैटिंग कर खेल की शुरुआत की. मौके पर बेला कैप्टन शेर खान, पंसस प्रतिनिधि बीरबल साहू, मनोज सिंह, शिव सिंह, नीरज सिंह डिंपू जैन, अशोक गुप्ता, शेर खान, रंजीत दांगी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

चौपारण : विधायक अकेला ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment