बरही : प्रखंड के भंडारों पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हुआ. जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर कांग्रेस ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ड, निजामुद्दीन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी, स्थानीय मुखिया आदि सहित बीडीओ सी आर इंदीवार, सीओ आर एन खालखखो व विभिन्न अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने उपस्थित लोगों से सरकार की योजना का अधिक अधिक लाभ लेने की अपील किया. इसके साथ ही, अधिकारियों को भी आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने की बात कही. मौके पर कंबल, साड़ी धोती, छात्रों को साइकिल के लिए 4500 रुपए का डमी चेक वितरित किया. शिविर में कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग आदि सहित दर्जनों स्टाल लगाए गए थे.