ऐप पर पढ़ें

चौपारण : पाण्डेयबारा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खूब दहाड़े विधायक

चौपारण प्रखंड के पंचायत पाण्डेयबारा में शनिवार को आपकी योजना आपकी...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : पाण्डेयबारा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खूब दहाड़े विधायक
पाण्डेयबारा में डिग्री महाविद्यालय का चुनाव से पहले करूंगा शिलान्यास : विधायक अकेला

हजारीबाग : चौपारण प्रखंड के पंचायत पाण्डेयबारा में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन द्बिप प्रव्जलित कर मुख्यातिथि निवेदन समिति के सभापति सह विधायक उमाशंकर अकेला यादव, बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा, सीओ आशीष कुमार मंडल, प्रमुख पूर्णिमा देवी, उपप्रमुख प्रीति कुमारी एवं मुखिया रेखा देवी ने किया। मंच का संचालन उपमुखिया संजय गुप्ता ने किया। मुखिया रेखा देवी ने कही कि अबूआ आवास झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के लाभ के लिए सिर्फ वही महिलाएं आवेदन करें। जिन्हे आवास की सख्त जरूरत हो, जिनका मकान टूटा हो या फिर को बेघर हो। विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कि चौपारण के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया हूं। आपके प्रखंड के पाण्डेयबारा में बहुत जल्द डिग्री महाविद्यालय बनने वाली है। जो 5 एकड़ की क्षेत्र में बनेगी और मैं महाविद्यालय का शिलान्यास चुनाव से पहले ही करूंगा।

चौपारण : पाण्डेयबारा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खूब दहाड़े विधायक इसके साथ ही विधायक ने कहा प्रखंड में जितने भी मिडिल विद्यालय हैं सभी दिसंबर तक उत्क्रमित हो जाएंगे। विधायक अकेला ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा गरीबों के लिए अनेक प्रकार की योजना लाती रही है। जिससे गरीबों को लाभ मिल सके। उनमें से एक आबुआ आवास योजना है। जिसमे दो लाख पक्का मकान बनाने का काम हमारी सरकार करेगी। यह योजना गरीबों का योजना है। इसलिए यदि पिछड़ी जाति या आदिवासी का पक्का मकान होने पर, उन्हें भी इसका लाभ भाई मिल पाएगा। जिनका पक्का मकान है, उनसे निवेदन करूंगा कि गरीबों का हक ना मारे।

चौपारण : पाण्डेयबारा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खूब दहाड़े विधायक विधायक ने बताया लड़का हो या लड़की जो डॉक्टर या इंजीनियरिंग की पढ़ाई बाहर में कर रहे हैं, उनके लिए हमारी सरकार ने गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना लाए है, जिसमे बच्चों के पढ़ाई के लिए 15 लाख की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही मैं बताना चाहूंगा कि 27 और 28 दिसंबर को धोती और साड़ी का वितरण आपके डीलर द्वारा हर पंचायत में किया जायेगा। अकेला ने कहा कि हमारी सरकार ने 20 लाख राशन कार्ड बनाने का काम एवं एक हजार विधवा पेंशन देने का काम अब तक किया है। कार्यक्रम के अंत में कई योजना का लाभ ग्रामीणों को दिया गया। जिनमे बिरसा सिंचाई कूप योजना छ लोगो को दिया गया एवं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ 8 बच्चियों को मिला।

चौपारण : पाण्डेयबारा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खूब दहाड़े विधायक चौपारण : पाण्डेयबारा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खूब दहाड़े विधायक चौपारण : पाण्डेयबारा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खूब दहाड़े विधायक


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment