चौपारण : प्रखंड अंतर्गत चौपारण स्टेडियम में झारखंड सरकार के जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित महिलाओं के बीच कबड्डी एवं फुटबॉल मैच का उद्घाटन बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, बीपीएम मुकेश करमाली, प्रमुख पूर्णिमा देवी, उपप्रमुख प्रीति कुमारी, मुखिया उषा देवी, रेखा देवी, चौपारण-2 जिप सदस्य रविशंकर अकेला, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मंटू यादव ने संयुक्त रूप से किया.
जेएसएलपीएस के कैडर और ग्रुप सदस्यों के बीच खेल कबड्डी और फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें बसरिया टीम विजेता रही और फुटबॉल मैच में टीम 'बी' विजेता रही और कबड्डी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उषा कुमारी को कप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड कार्यालय विधायक प्रतिनिधि नवीन यादव, बैजू गहलौत, स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान, बीपीओ शेखर पांडे, एडमिन अशोक कुमार पासवान, सीसी राजू कुमार, राजेश कुमार, बिनोद कुमार, बॉबी देवी, शिल्पी देवी, अंगीरा देवी, अनिता देवी, पीआरपी अंजू देवी, सुनीता देवी, आईपीआरपी अंजू देवी, सकुंती कुमारी, ईशा कुमारी, अंजू सिंह, वीणा सिंह और कई जेएसएलपीएस कैडर और समूह सदस्य उपस्थित थे।
