आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में कार्यक्रम चल रहा तो वही सरकारी कर्मी खाना खाने में मशगूल है जी हां हम बात कर रहे तिसरी प्रखंड के गडकुरा पंचायत के पालमो स्कूल की जो विद्यालय में बच्चे पढ़ाई भी कर रहे है और पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा खस्सी और बकरा काटा जाता है।
सबसे हैरत की बात है की स्कूल के बरामदा में जहां बच्चे खेलते कूदतें है उस जगह पर बकरा को काटा जाता है। आखिर देखने से उस बच्चे पर क्या दुष्परिणाम पड़ेगा और इतना ही नहीं जिस डेस्क टेबल पर बच्चे पढ़ाई करते है। उसी टेबल पर सरकारी बाबू को मीट और भात खिलाया गया है। और टेबल में गंदगी फैला कर छोड़ दिया गया।
इस संबंध में भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कडी निंदा करते हुए कहा झारखंड सरकार आपकी योजना आपकी सरकार की जो योजना चलाया जा रहा है वह योजना बिलकुल फ्लॉप दिख रहा है और स्कूल अवधी में पढ़ाई को बाधित करना ये उचित नहीं है और जिस स्कूल में पढ़ाई किया जाता है वहा पर मां सरस्वती विराजमान रहती है सरकारी बाबू को मीट भात खिलाना ये बिलकुल गलत है इससे साफ साबित होता है आपकी योजना आपकी सरकार यह एक पिकनिक पार्टी है।
आजसू नेता सह समाजसेवी नारायण यादव ने कहा आपकी योजना जो पंचायत में कैम्प लगा रही है जो प्रखंड के कर्मी और अंचल के कर्मी के फॉर्म को अकाकृत किया जा रहा है यह काम तो प्रखंड के अंदर में ही कैम्प कर कार्य को निष्पादन किया जा सकता है लेकिन झारखंड सरकार सिर्फ यह कैम्प लगाके पब्लिक को बेवकूफ बना जा रही है जो आने वाला दिन में जनता हेमंत सोरेन को सबक सिखाने की काम करेगी और पुनः भाजपा और आजसू की गठबंधन की सरकार बनेगी जिसका जीता जागता उदाहरण है राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़।