ऐप पर पढ़ें

चौपारण : विधायक उमाशंकर अकेला ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक हटाने का किया अनुशंसा

ज्ञात हो कुछ दिन पूर्व डॉ बंसत नारायण सिंह उच्च विद्यालय संबंधित मामले अखबार...
WhatsApp Group Join Now
विधायक उमाशंकर अकेला ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक हटाने का किया अनुशंसा
डॉ बंसत नारायण सिंह उच्च विद्यालय का मामला जल्द होगा खत्म : उमाशंकर अकेला

Chouparan : ज्ञात हो कुछ दिन पूर्व डॉ बंसत नारायण सिंह उच्च विद्यालय संबंधित मामले अखबार के पन्नो में छाए थे। कुछ महीनों से विवाद जे कटघरे में खड़ा डॉक्टर बी एन एस उच्च विद्यालय बसरिया के प्रधानाध्यापक के खिलाफ बसरिया के ग्रामीणों ने आवेदन के साथ विधायक से किया शिकायत। डॉक्टर बसंत नारायण सिंह उच्च विद्यालय बसरिया के प्रधानाध्यापक वशिष्ठ मिश्रा को पदमुक्त करने की रफ्तार तेज हो गई है। इस बाबत विद्यालय सचिव रवि सोनी बसरिया मुखिया प्रतिनिधि शिव पासवान,पंकज सोनी,कृष्णा कसेरा, उमेश साव सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के विरूद्ध लिखित शिकायत पर आवेदन विद्यालय के पदेन अध्यक्ष विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने भी कड़ा रूप अपनाया। दिन गुरुवार को विधायक ने ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापक श्री मिश्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएओ हजारीबाग को पत्र लिखकर अभिलंब हटाने के अनुशंसा किया। इस पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है। और दूसरी ओर विद्यालय के शिक्षक खुशी जाहिर किया।

क्या है विद्यालय का आरोप

प्रधानाध्यापक वशिष्ट मिश्रा पर कई आरोप लगाया गया जिसमें विद्यालय में अराजकता फैला कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने आंख दिखाने बहाने तीन महीने से गायब रहने से लेकर लॉकर का चाबी अपने पास रखना शिक्षकों की बाहाली नहीं करने सहित कई अन्य आरोप है। इसके अलावा शिक्षक और समिति के सदस्यों के साथ दूरव्यवहार करने की भी बात कही गयी।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment