Chouparan : ज्ञात हो कुछ दिन पूर्व डॉ बंसत नारायण सिंह उच्च विद्यालय संबंधित मामले अखबार के पन्नो में छाए थे। कुछ महीनों से विवाद जे कटघरे में खड़ा डॉक्टर बी एन एस उच्च विद्यालय बसरिया के प्रधानाध्यापक के खिलाफ बसरिया के ग्रामीणों ने आवेदन के साथ विधायक से किया शिकायत। डॉक्टर बसंत नारायण सिंह उच्च विद्यालय बसरिया के प्रधानाध्यापक वशिष्ठ मिश्रा को पदमुक्त करने की रफ्तार तेज हो गई है। इस बाबत विद्यालय सचिव रवि सोनी बसरिया मुखिया प्रतिनिधि शिव पासवान,पंकज सोनी,कृष्णा कसेरा, उमेश साव सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के विरूद्ध लिखित शिकायत पर आवेदन विद्यालय के पदेन अध्यक्ष विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने भी कड़ा रूप अपनाया। दिन गुरुवार को विधायक ने ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापक श्री मिश्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएओ हजारीबाग को पत्र लिखकर अभिलंब हटाने के अनुशंसा किया। इस पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है। और दूसरी ओर विद्यालय के शिक्षक खुशी जाहिर किया।